गरियाबंद: जी 20 सचिवालय व नौसेना वेलफेयर एंड वेलनेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित G20 THINQ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सेजेस राजिम की टीम एलिमिनेशन राउंड सेकंड सफलतापूर्वक पार कर क्वार्टर फाइनल पहुँची है। प्रभारी समीक्षा गायकवाड़ ने उपर्युक्त जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएँ गुंजेश्वरी सोनकर व सेजल शिंदे 3 अक्टूबर को आयोजित एलिमिनेशन राउंड पास कर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई हुईं हैं। आगामी क्वार्टर फाइनल राउंड के लिए छात्राएँ काफी उत्साहित हैं और सेमीफाइनल में पहुँचने की तैयारी कर रहीं।
छात्राओं द्वारा देश विदेश से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेल – विज्ञान, समसामयिक घटनाचक्र जैसे विषयों का अध्ययन किया जा रहा जिसमें विद्यालय के शिक्षकगण समीक्षा गायकवाड़, कैलाश साहू, जमील अहमद, साक्षी जपे, प्रणिती चंद्राकर द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जा रहा। क्वार्टर फाइनल में चयन होने पर आफलाइन सेमीफाइनल का आयोजन मुंबई होगा। विद्यालय की टीम के चयन पर प्राचार्य व समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।