SDM ने ब्लॉक के अधिकारियों व सचिवों की बैठक ली विकासखंड में 1अप्रैल से 45 से अधिक उम्र वालों को कोविड-19 का लगेगा टीका |
लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने 31 मार्च दिन बुधवार को लखनपुर जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में लखनपुर विकासखंड के समस्त अधिकारियों एवं सचिवों की बैठक ली इस दौरान एसडीएम ने पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहां की 1 अप्रैल से विकासखंड में 45 से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन लगवाने तथा जो व्यक्ति वैक्सीन लगवाने व्यक्ति मिशन सेंटर आने में असमर्थ है। उसे मोबाइल यूनिट के माध्यम से वैक्सिंग लगवाने तथा पंचायत सचिवों को कोटवार के माध्यम से ग्रामों में वैक्सीन लगवाने की मुनादी भी कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह परियोजना अधिकारी जसिंता कुजूर लखनपुर बीएमओ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा से चर्चा की चर्चा उपरांत लखनपुर विकास खंड के 3 से 4 ग्रामों को मिलाकर एक वैक्सीनेशन सेंटर बनाया है। विकासखंड में कुल 19 वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। उन वैक्सीनेशन सेंटर में सरपंच सचिवो गांव की मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की मदद से 45 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाया जाएगा साथ ही लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल एवं पहाड़ी ग्रामों में मोबाइल यूनिट के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाया जाएगा। इस दौरान लखनपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह, नायब तहसीलदार एजाज हाशमी, नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी जसिंता कुजूर, सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री उपेंद्र सिंह पैकरा, सचिव संघ जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, सचिव संघ ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू सहित विकासखंड के समस्त सचिव उपस्थित रहे|