
साइंस कालेज दुर्ग की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर सफलता पूर्वक तृतीय दिवस भी संपन्न हुआ। का तृतीय दिवस का प्रारंभ प्रभात फेरी से हुआ ।साइंस कालेज दुर्ग की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा प्रात प्रभात फेरी में गीत, नारों के माध्यम से लोगों के बीच जनजागरुकता लाने का प्रयास किया गया । जिसमे गांव के लोग उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
इसके पश्चात स्वयं सेवकों एवं ग्रामवासियों के लिए योग प्राणायाम का सत्र रखा गया जिसमें सबको योगासन प्राणायाम एवं ध्यान सिखाया गया।
एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि महाविद्यालय के भूगर्भ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीनिवास देशमुख एवं योगाचार्य रूपेंद्र आर्य द्वारा योगासन प्राणायाम एवं ध्यान कराया गया।
इसके पश्चात स्वयं सेवक स्वल्पाहार करते हैं । तदुपरांत ग्राम में परियोजना कार्य में सम्मिलित होते हैं। एनएसएस स्वयं सेवकों ने विगत तीन दिन मंडी प्रांगण, तालाब, पंचायत परिसर, तथा नालियों को साफ किया है। जिसमें ग्राम कुथरेल के युवाओं ने भी सहयोग दिया है।
महिविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने स्वयंसेवकों के आवास स्थल का भ्रमण किया तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखकर कार्य करने को कहा।
ग्राम पंचायत कुथरेल के सरपंच श्रीमती राजश्री चंद्राकर, उपसरपंच श्री लोमश चंद्राकर, समाज सेवी श्री राजकुमार साहू जी एवं युवा जनों का विशेष सहयोग मिल रहा है।
इस शिविर संचालन में दल नायक लेविस, पूर्व दल नायक जिवेश देशमुख, डेनियल, कमलेश कुमार , चमन, मोहलेश्वर, मोरध्वज, कोमल साहू, एवं गांव की स्वयं सेविका दुलारी देशमुख, नेहा साहू का भी विशेस योगदान रहा है।