क्राइम
स्कूल शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़ाखानी का लगा आरोप, किया थाना घेराव

Jharkhand. आपको बता दे की एक ऐसा खबर प्रकश में सामने आया है, जहां रांची के पिठौरिया इलाके के एक स्कूल शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़ाखानी का आरोप लगा है। लोगों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया।
मामला पिठौरिया के निश्चय मेमोरियल पब्लिक स्कूल का है। यह आरोप है कि शिक्षक जगन्नाथ मिश्र उर्फ रंथू मिश्र ने कई छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की। छात्राओं ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण भड़क गए और सैकड़ो की संख्या में जुलूस निकालकर थाने का घेराव कर दिया। जनाक्रोश को देखते हुए पुलिस ने थाने में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई। इसके बाद आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।