छत्तीसगढ़ की ताजा खबर : मांग पूरा नहीं हुआ तो ,इस दिन होगा स्कूल सफाई कर्मचारी का उग्र आंदोलन?

RAIPUR :- School sweeper movement स्कूल सफाई कर्मचारी लगभग 12 वर्षों से छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 43301सफाई का कार्य कर रहे हैं । कर्मचारियों को 2 घंटे कार्य के एवज 2300 रुपए मानदेय दिया जाता है l
परंतु स्कूलों में सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक कार्य करना पड़ता है जैसे कि- सुबह 9:00 बजे स्कूल के 10 से 15 कमरों और कुर्सी टेबल की सफाई करना पड़ता है,
बालक- बालिका शौचालय की साफ सफाई करना पड़ता है,मैदान की सफाई करना पड़ता है,पेड़-पौधों में पानी डालना पड़ता है,बच्चों और शिक्षकों के लिए पानी भरना पड़ता हैl इस प्रकार सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक स्कूलों में काम करना करना पड़ता हैल फिर दोपहर मे 1:00 बजे से 2:00 बजे मध्यान भोजन के पश्चातात झाड़ू लगाने के लिए उपस्थित होना पड़ता हैल
जरुरी खबर :- School Education Minister- आखिर मंत्री के बहु ने क्यों लगाई फांसी, जान कर हो जायेंगे हैरान ?
तथा शाम 4:00 बजे स्कूल के खिड़की, दरवाजा बंद कर ताला लगाने के लिए उपस्थित होना पड़ता है l
इसके अलावा प्रतिमाह सूचना पंजी रजिस्टर मे पालक और प्रबंधन समिति घर घर जाकर हस्ताक्षर करवाना पड़ता है,मध्यान भोजन का चावल सोसाइटी से लाना पड़ता है ,संकुल से बच्चों के लिए पुस्तक,ड्रेस लाने का काम करते हैं,तथा संकुल में डाक पहुंचाने का काम भी करते हैं l
School sweeper movement कुल मिलाकर देखा जाए तो स्कूलों में कर्मचारियों से पूरे दिन कार्य लिया जाताा है स्थिति और परिस्थिति को देखा जाए तो स्कूल सफाई कर्मचारी मोर स्कूल मोर जिम्मेदारी के तहत कार्य कर रहे हैं l
पूरा दिन स्कूलों में व्यतीत करना पड़ता है जिसके कारण हम अन्य दूसरा कोई काम नहीं कर पाते हैं पूरा दिन स्कूलों में व्यतीत करने के बाद मात्र 2300 मानदेय मिलता है इस महंगाई भरे दौर में2300 में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहेे हैं जिसके कारण हमारी स्थिति दिनों दिन दयनीय होती जा रही है हम अपने बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं l
जरुरी खबर :- मुख्यमंत्री ने स्कूल सफाई कर्मचारियों का वादा ?
कर्मचारियों की स्थिति परिस्थिति को
School sweeper movement स्कूल शिक्षा सचिव भारतीय दासन को अवगत कराया गया है जिस पर शिक्षा सचिव ने कर्मचारियों की स्थिति को गंभीरता पूर्वक लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकारात्मक पहल कराने की बात कही है l
17 अगस्त को मंत्रालय स्कूल शिक्षा सचिव से मुलाकात के दौरान संघ के प्रतिनिधि मंडल प्रांता अध्यक्ष संतोष खांडेकर,प्रांत सचिव भीम कुमार पटेला,बालोद जिला अध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर,रायपुर जिला सचिव गोकर्ण जांगड़े,छान्नू साहू बालोद जिला से उपस्थित थेl 23 अगस्त 2022 तक सकारात्मक पहल नहीं होने पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे lसंघ की मांगे- अंशकालीन से पूर्ण कालीन कर नियमितीकरण किया जाएl उक्त सूचना संघ मीडिया प्रभारी प्रदीप वर्मा ने दी हैl
जरुरी खबर :- Schools In India- सरकारी स्कूल का हो गया ये हालत?