
लोकेशन- बलौदाबाजा कसडोल नगर के गुरू घासीदास चौक पर शिवसैनिको ने शिवसेना के जिलाध्यक्ष संतोष यदु की अगुवाई में बिजली की बड़ती मंहगाई लो वोल्टेज , अधिक बिजली बिल , बिजली कटौती , जर्जर सड़क निर्माण , अवैध रेत उत्खनन , जैसी समस्याओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए कनिष्ट यंत्री को ज्ञापन सौपा। शिवसैनिकों ने सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोलते हुए जिलाध्यक्ष संतोष यदु शासन प्रशासन को गहरी निंद्रा में सोना बताया लाखो का वेतन लेने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन न कर आमजनो के दिए गये टैक्स के पैसो से मौज कर रहे हैं जो अब शिवसेना नहीं सहेगा।