स्कूलों में नहीं हो रही सफाई, 135 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्कूल सफाई कर्मचारी
छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के द्वारा पिछले 135 दिनों से राजधानी रायपुर में धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं बता दें कि इन कर्मचारियों की मांग अपने पूर्णकालिक नियमितीकरण की है, कर्मचारियों ने की बताया कि वर्तमान में प्रतिमाह ₹2300 की दर से मानदेय भुगतान किया जा रहा है.(School sanitation workers)
read also-छत्तीसगढ़-अनपढ़ बेरोजगार युवाओं के लिए निकली भर्ती,10वीं-12वीं भी कर सकते आवेदन
इतने कम मानदेय में परिवार का भरण पोषण कर पाना असंभव है इस तरह हमारी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है इससे जीवन यापन करना कठिन हो गया है 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि यदि हमारी सरकार आती है तो 10 दिन में आप लोगों की मांग पूरा किया जाएगा पर सरकार के 3 वर्ष से भी ज्यादा बीत चुके हैं परंतु हमारी मांगे पूरा नहीं किया गया है, छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारियों को खाली करने की मांग संघ ने की है.(School sanitation workers)