तीसरे दौर में नही बनी बात : स्कूल सफाई कर्मचारी संघ का जारी रहेगा हड़ताल, देखिए बैठक में क्या- क्या हुई बात…
रायपुर :- School Safai Karamcharis स्कूल सफाई कर्मचारी संघ लंबे समय से आंदोलनरत हैं. बता दें कि आज स्कूल सफाई कर्मचारियों की विभागीय कमेटी के साथ तीसरे दौर की बातचीत हुई. लेकिन बातचीत के बाद भी बात नहीं बनी और स्कूल सफाई कर्मचारी संघ अपने हड़ताल को लगातार जारी रखेंगे. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती.
School Safai Karamcharis बता दें कि स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने बताया कि तीसरी दौर की बातचीत में भी हमें सिर्फ आश्वासन मिला है. और हमें लिखित आश्वासन चाहिए. जिससे हम पूरी तरह से आश्वस्त हो जाए कि सरकार हमारे बारे में सोच रही है, और आने वाले समय में हमारी मांगे पूरी होगी, बैठक खत्म होने के बाद कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम आंदोलन पर रहेंगे, और 15 अगस्त के बाद हमारी मांग पूरी नहीं होगी तो प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे.
Read More- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की मांग अनुकंपा पीड़ितों को योग्यता के अनुसार नियुक्ति दिया जाए…
School Safai Karamcharis स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रमुख संतोष खांडे ने RJ News से बात करते हुए बताया कि आज बहुत ही सकारात्मक जवाब मिला है। डॉ. भारतीदासन स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा उन्होंने बोला है कि के आप के पक्ष में सकारात्मक जवाब हफ्ता 20 दिन के अंदर आ जाएगा करके …
जिसमें हम लोग पांच मांग रखे थे
• अंशकालीन को पूर्ण कालीन करके निमित्तकरण मुख्य मांग
• और दूसरा था कोरोना काल में जो मृत्यु हुए हैं उनके परिवार को काम दिया जाए।
• जो छः माह में मान दर मिलता था उसको प्रतिमाह का आदेश मिला है और सबसे गंभीर समस्या प्रधान पाठक प्राचार्य द्वारा अनावश्यक रूप से काम से निकाल दिया जाता है वही इसके लिए लिखित आदेश जारी होने वाला है कि प्रधान पाठक को बिना गलती के अब नहीं निकाला जाएगा
• और एक और समस्या था कोरोना काल में हम लोग काम किए हैं उसको भी गंभीरता से लिए है शासन स्तर में चर्चा करेंगे उन्होंने बोला है आपकी मांग को अति शीघ्र माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा करके कमेटी में आप लोग को सकारात्मक पहल किया हूं ऊंच स्तर में पहुंचा करके मुख्यमंत्री के पास हफ्ता 10 दिन में लेकर जाऊंगा सकारात्मक जवाब दिए हैं ऐसा विश्वास दिलवाए है कि 15 अगस्त के पहले अपलोग का मांग पूरा किया जायेगा।
Read More- सरकारी नौकरी : विद्यार्थी के लिए सुनहरा अवसर, बिना परीक्षा दिए बैंक में पाए नौकरी, ऐसे करे आवेदन…
School Safai Karamcharis संतोष खांडे ने आगे बताया कि इसमें क्या कुछ योजना बनाना है, 8 घंटे स्कूल में कैसे काम देंगे हम लोग बोले भी है की ग्रामीण एरिया के लोग हम लोग कार्य योजना बना दो ताकि हम लोग मोर स्कूल मोर जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे और आगे भी बहुत अच्छे से काम करेंगे ऐसे करके हम लोग अवगत करवाएं हैं, 9:00 बजे स्कूल खोलते हैं साफ सफाई करते हैं हाई सेकेंड्री में 25 से 30 कमरा है, काम करने में पूरा समय लग जाता है सेकेंडरी किचन गार्डन व्यवस्था करवाने को बोला मैंने यह सब शिकायत लिखित में दिया शासन प्रशासन ने सहमति दिया है। लगभग पूरा होने की उम्मीद है। आश्वासन नहीं है मांग पूरा होने की कगार में है 15 अगस्त में मुख्यमंत्री सौगात भी दे सकते हैं ऐसा आशा कर रहे हैं सफाई कर्मचारी