स्कूल शिक्षा मंत्री ने 7 – 7 करोड के लागत से तैयार किए गए दो नवीन छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने जल, जंगल और जमीन का हक देकर वन निवासियों को स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार दिया है। सरकार द्वारा साढ़े चार लाख व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार पट्टा देकर वनवासियों को उनका वास्तविक हक दिलाया।
Education Minister Tekam- उन्होंने आगे कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रदेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की योजना लाई, जिसमें निजी स्कूलों की भांति शासकीय विद्यालयों में भी बच्चों को बेहतर भविष्य गढ़ने का अवसर मिल रहा है। मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि मौजूदा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए जितने कार्य किए हैं, वह अन्य राज्यों के लिए अनुकरणीय है। चाहे किसानों की कर्जमाफी हो, समर्थन मूल्य पर धान-खरीदी हो, बिजली बिल हाफ योजना हो.
Read More:CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के कोंग्रेसी नेता की गोली मारकर हत्या, फार्म हाऊस से लौटते समय हुआ हादसा
Education Minister Tekam- या गौठानों को बहुआयामी गतिविधियों से जोड़ने की बात हो, हर क्षेत्र में महत्वाकांक्षी योजनाएं लाकर सभी वर्गों के चहुंमुखी विकास के आशातीत प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला मंत्री कुमार सिहदेव बनवारीलाल गुप्ता सतीश चौबे प्रियंकल तिवारी की सहायक आयुक्त विशवनाथ रेड्डी लोक निर्माण विभाग राजु वर्मा बीईओ मुनु धुर्वे भुपेश तिवारी सायमन तिर्की जाति कल्याण विभाग शिक्षक कर्मचारी गण सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे।