ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरविदेश

राज्य के 27 जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, रद्द की गई परीक्षाएं, इस वजह से सरकार ने दिया आदेश

तमिलनाडु : देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज काफी तेजी से बदल रहा है। कई इलाकों में बारिश तो कई इलाकों में बहुत अधिक ठंड का एहसास किया जा रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों से दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में भी हल्की बारिश हो रही है। जबकि कुछ इलाकों में बर्फ़बारी देखने को मिल रही है।
(School-College Closed)

READ ALSO-CG NEWS: पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती, फिर किया रेप, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, युवती ने उठाया ये कदम…

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। IMD की ताजा रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर श्रीलंका के आसपास के क्षेत्रों में एक अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र में बढ़ रहा है। इसकी वजह से 12-13 नवंबर के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

रद्द किये गए एग्जाम
तमिलनाडु सरकार ने राज्य के 27 जिलों में सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिन जिलों के स्कूल बंद रहेंगे उनमें राजधानी चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, रानीपेट, वेल्लोर, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, विल्लुपुरम और अरियालुर समेत अन्य जिले शामिल हैं। इसके अलावा भारी बारिश के खतरे को देखते हुए TNDTE GTE एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया। अब ये एग्जाम 19 और 20 नवंबर को होने के आसार हैं।

राजधानी में गिरेगा तापमान
मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज, 12 नवंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, सुबह के वक्त हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो 16 नंवबर से दिल्ली में अच्छा कोहरा पड़ने की संभावना है। वहीं, अगर वायु प्रदूषण की बात करें तो AQI बहुत खराब कैटेगरी में बना हुआ है। दिल्ली में 11 नवंबर की शाम को दिल्ली के आनंदविहार स्टेशन पर AQI 350 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है। (School-College Closed)

READ ALSO-मिस कॉल वाला LOVE ! महीने भर के रिश्ते के बाद आया खतरनाक मोड़, लड़की ने बताया डरावना सच…

कई राज्यों में अलर्ट जारी
तेज बारिश के कारण कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दक्षिण भारत में अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है। भारी बारिश को देखते हुए चेन्नई, कांचीपुरम, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नीलगिरी में स्कूलों और कॉलेजों में 12 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। बारिश के कारण अब तक 27 जिलों के स्कूल और कॉलेज कल बंद रहेंगे। वहीं इन राज्यों गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित राजधानी दिल्ली में बारिश के बौछार पड़ने की संभावना आंकी गई है।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button