मांगों को लेकर सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे, गुस्साए छात्रों ने आने-जाने वाली गाड़ियों को रोका 2 घंटे तक नेशनल हाईवे किया जाम
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने जमकर नारेबाजी की। वह अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर गए और 2 घंटे तक नेशनल हाईवे ही जाम कर दिया। उनका कहना था स्कूल में टीचर नहीं हैं। क्लास नहीं हैं। हम पसीना-पसीना होकर यहां पढ़ने आते हैं, पर पढ़ नहीं पाते हैं। इसलिए हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होती, तब तक हमारा प्रदर्शन चलेगा.
गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के आस-पास कुरूद ब्लॉक के भेलवाकूदा माध्यमिक शाला के छात्र धमतरी-भखारा-रायपुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। बड़ी संख्या में बच्चे यहां पहुंचे थे। उन्होंने साफ कह दिया कि हमारे स्कूल में ना तो टीचर हैं, ना ही पानी की व्यवस्था, ऐसे में हम क्या करें.
गुस्साए छात्रों ने आने-जाने वाली गाड़ियों को भी रोक दिया.
बच्चों ने बताया कि 7वीं और 8वीं कक्षा में 55 छात्र हैं। मगर क्लासरूम नहीं होने के कारण ये सभी एक साथ बैठकर पढ़ते हैं। ऐसे में पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाती है। हम कहां जाएं, क्या करें। कई बार स्कूल में कह चुके हैं। लेकिन कोई सुनता ही नहीं है। इसलिए हम लोगों ने चक्काजाम किया है। 7वीं, 8वीं में पढ़ने वाले बच्चे हाथ में तख्तियां लेकर यहां पहुंचे हुए थे.
प्रशासन के आश्वासन के बाद माने
इधर, इस बात की खबर तहसीलदार और भखारा थाना पुलिस को लगी। खबर लगने के बाद तहसीलदार और टीआई मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया है कि हम आपकी बात को ऊपर ले जाएंगे। लेकिन आप लोग घर चलें जाएं। काफी समझाने पर बच्चे माने और करीब 2 घंटे के चक्काजाम के बाद वापस लौट गए.