देश
स्कूल बस और कार की टक्कर मौके पर हुई 6 लोगों की मौत, देखें हादसे का CCTV फुटेज

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर हुए एक्सीडेंट का एक सीसीटीवी फुटेज समाने आया है। आपको बता दे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक्सप्रेस वे पर स्कूल बस और टीयूवी 300 कार में टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-9(NH-9) दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस-वे की लालकुआं से दिल्ली की तरफ जाने वाली लेन में हुआ। पुलिस और डीएमई की टीम रेस्क्यू करने में लगी है।
बता दे की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर एक स्कूल बस गलत दिशा से आ रही है। इस दौरान बस की कार से टक्कर हो जाती है। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सीडेंट के बाद शव कार में ही फंस गए थे। इसके बाद गेट को कटर से काटकर शव को निकाला गया। शवों को कार से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।