Crores scammer arrested from airport जबलपुर के करोड़पति बिशप पीसी सिंह को जर्मनी से लौटते ही EOW की टीम ने दबिश देकर नागपुर एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया। EOW की टीम बिशप को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।
READ ALSO-तहसील कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठा ये शख्स, जानिए क्या है इसकी मांगे
Crores scammer arrested from airport जानकारी के अनुसार आरोपी बिशप पीसी सिंह को पूछताछ हेतु अभिरक्षा में लेने के लिए उनके विदेश से वापस आने और उनके मूवमेंट पर नज़र रखी जा रही थी। EOW मुख्यालय से सभी सम्बंधित एजेंसियों से समन्वय किया जा रहा था आरोपी के नई दिल्ली बेंगलुरु होते हुए नागपुर पहुचने पर CISF के सहयोग से बिशप को नागपुर एयरपोर्ट से अभिरक्षा में लिया गया। DG EOW अजय शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई जारी है। ADG EOW मोह शाहिद अबसार ने विभिन्न एजेंसियों के समन्वय से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
Crores scammer arrested from airport बता दें, जबलपुर में बीते गुरुवार को EOW की एक टीम ने बिशप पीसी सिंह पर दो करोड़ से ज्यादा के गबन की शिकायत को सही पाए जाने पर उनके घर और ऑफिस में छापा मारा था। उन पर ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स न चुकाने के भी मामले सामने आए थे। वहीं पीसी सिंह ने स्कूली बच्चों की फीस के करोड़ों रुपये धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च किए थे। उनके घर से छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 फोर व्हीलर गाड़ियां, 29 कीमती घड़िया बरामद की गई थीं।जिस वक्त पीसी सिंह के घर पर EOW की टीम ने छापा मारा था, उस वक्त वे जर्मनी पर थे। घर में सिर्फ उनके बेटे और परिवार के दूसरे लोग थे।
READ ALSO-तहसील कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठा ये शख्स, जानिए क्या है इसकी मांगे