छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच के अध्यक्ष और बीरगांव नगर निगम के पार्षद बेदराम साहू के नेतृत्व में आज 03 नवम्बर पर पूर्वघोषणा अनुसार शराबबंदी सहित विभिन्न अधुरे वादों को पुरा करने की मांग को लेकर अछोली के श्रीराम लीला भवन से शराबबंदी समिति के अध्यक्ष “सत्यनारायण शर्मा क्या हुवा तेरा वादा – वादा निभाओ यात्रा” का शुभारंभ अछोली के वार्ड क्रमांक – 07-08 के महिलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर रवाना किया गया,, जिसमें प्रमुख रूप श्री बेदराम साहू पार्षद वार्ड क्र 05 सहित सैकड़ों आक्रोशित महिलायें शामिल थीं जो शराबबंदी के वादे को नहीं निभाने वाले शराबबंदी समिति के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा और उनके पुत्र पंकज शर्मा का मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.(Raipur Vaada Nibhao Yatra)
Read More : बुजुर्गों, दिव्यांगजन और तृतीय लिंग समुदाय के लिए हेल्पलाईन एवं टोल फ्री नंबर शुरू
कह रही थीं कि दोनो ने चुनाव जीतने शराबबंदी करने का वादा करके वोट ले लिया और चार साल में अपना वादा पूरा नहीं किया , अब तरह तरह के बहाने कर रहे हैं. बेदराम साहू ने विधायक सत्यनारायण जी शर्मा को सौ पुत्रो वाले घृतराष्ट की संज्ञा देते हुए कहा अपने विधायकीय युवराज पुत्र के राजनितिक महत्वकांक्षी के मोह मे रायपुर ग्रामीण क्षेत्र शिक्षित बेरोजगार युवाओ को अंधकार की ओर धकेल दिया है.
Read More : बड़ी खबर: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकती है भारी कमी! सरकार जल्द करेगी ऐलान,
छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच ने उक्त यात्रा का नाम दिया है – “सत्यनारायण शर्मा, क्या हुवा तेरा वादा” – “वादा निभाओ यात्रा” दो महीने तक चलने वाले इस यात्रा ने आज तीसरा दिन श्रीराम लीला भवन से रवाना होकर गावरा – गौरी चौक , जैतखाम चौक होते प्रगति नगर मुख्य मार्ग होते हुए अछोली अन्तिम बस्ती से होते हुवे मेन रोड उरला में विश्राम किया गया ,, बेदराम साहू ने कहा कि “सत्यनारायण शर्मा क्या हुवा तेरा वादा – वादा निभाओ यात्रा” में भीड़ के बजाय ‘छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच’ के केवल 20 सदस्य- रायपुर ग्रामीण विधानसभा के हर वार्ड, हर गांव में जाकर नुक्कड़ सभा लेगी और घर घर, गली गली जाकर शराबबंदी सहित जनहित के सभी शेष वायदे – पूर्ण शराबबंदी, प्रापर्टी टैक्स आधा करने , बेरोजगार युवा, युवतियों को नौकरी लगाने, उन्हें हर महीने 2500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने, निराश्रितों को 1500 रूपये हर महीने पेंशन देने, प्लेसमेंट कर्मचारियों, अनियमित कर्मचारियों को रेगुलर करने, शासकीय भूमी पर निवासरत सभी कब्जाधारियों को ‘निःशुल्क’ पटटा देने, सहारा इंडिया और चिटफंड का जमा पैसा वापस करने मितानिन बहनो को 5000 मानदेय देने जैसे जनहित के इन सभी सभी वादों को (“जिनका प्रलोभन देकर वो चुनाव जीते” ) को पुरा करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाय गया “सत्यनारायण शर्मा क्या हुवा तेरा वादा – वादा निभाओ यात्रा” के दौरान महिलायें शराबबंदी का समर्थन करने वाले दुकानदारों , युवाओं और गृहिणी बहनों का हस्ताक्षर लेते जा रही थी. (Raipur Vaada Nibhao Yatra)
खबरें और भी…
- जानिए कौन है अपूर्व डेगन कैसे बाने प्रतिभाशाली और मेहनती कलाकार
- मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या: दो दिन से था लापता, जंगल में पेड़ से लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस…
- धमतरी जिले में एक नाबालिग लड़की ने पेट्रोल पंप के मालिक ने किया रेप, कर्मचारी की शिकायत पर अरेस्ट…
- नया नियम से गैस cylinder के उपभोक्ता परेशान, हो रही ये परेशानी…
- बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर,दर्दनाक मौत…