Sarangarh MLA in controversy सारंगढ़ विधायक फिर फंसी विवाद में : पैरों के पास भगवान के प्रिंट वाली साड़ी पहनकर फोटो हुआ वायरल

Sarangarh MLA in controversy सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक पैरों के पास भगवान श्रीकृष्ण के प्रिंट वाली साड़ी पहनकर विवाद में फंस गई है। विवाद इससे भी गहरा गया कि कार्यकम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी उपस्थित रहे। भाजपा इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध में उतर आई है। इंटरनेट मीडिया पर भी विधायक को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड रहा है ।
ये भी पढ़े … RJ Exclusive बिलाईगढ़ भाजपा नेता का ऑडियो वायरल, कहा की आने वाला समय में चुनाव लड़ना है,
जन्माष्टमी की मौके पर सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एक ऐसी साड़ी पहनकर कार्यक्रमों में शामिल होती रहीं जिसमें भगवान कृष्ण जी का फोटो का प्रिंट हुआ है । भगवान श्रीकृष्ण के भक्ति के माहौल में खुद को भी शामिल दिखाने के चक्कर में विधायक ने यह साड़ी पहनी जिसमे भगवान के चित्र पैरों के पास प्रिंट है। आप इस तस्वीर में देख सकते है की पेअर के पास कृष्ण जी का निशान है
बताया जा रहा है इस साड़ी को पहनकर विधायक कई सरकारी और निजी कार्यक्रमों शामिल हो चुकीं है। अब इंटरनेट की दुनिया में और सोशल मीडिया में उनके चित्र प्रसारित हो रहे हैं। कई लोग चित्र साझा कर विधायक पर सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं।
मंत्री उमेश पटेल भी थे कार्यक्रम में शामिल
Sarangarh MLA in controversy शुक्रवार को विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने सारंगढ़ में कृष्णकुंज योजना के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी थे। यहां बांझीनपाली, नगर पंचायत पुसौर के बोरोडीपा, नगर पंचायत पुसौर, सरिया और घरघोड़ा में पौधारोपण किया गया।
ये भी पढ़े …बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लकेर आपसी मतभेद, लगा गंभीर आरोप