
रायपुर: क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक कहा मानसून सत्र के तीसरे दिन 20 जुलाई को जोगी कांग्रेस जबर विधानसभा घेराव करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्ट्राचार के विरुद्ध आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम में प्रदेशभर से जोगी कांग्रेसी शामिल होंगे जो पुराना बस स्टैंड, पंडरी, रायपुर छत्तीसगढ़ में दोपहर 12 बजे जुटेंगे और सरकार के जनविरोधी नीतियों और उनके वादाखिलाफीयों का विरोध करेंगे।
प्रदेश में 267 फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में अनुसूचित जाति जनजाति के दर्जनों युवाओं के द्वारा मानसून सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े लोकतंत्र का मंदिर विधानसभा के समीप मंत्रियों के काफिले के पीछे नग्न प्रदर्शन पर सरकार को घेरते हुए अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार छत्तीसगढ़ के युवाओं ने ऐसा प्रदर्शन किया है जो कांग्रेस सरकार की नाकामियों का दुष्परिणाम है।
उन्होंने कहा सरकार यदि साढ़े चार साल के शासन काल में इन पीड़ितों के पीड़ा को समझती तो शायद सरकार को यह दिन देखना नहीं पड़ता। अमित जोगी ने अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का हक मारकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से लाभ लेने वाले दोषियों को सजा देने और प्रदर्शनकारी युवाओं को निःशर्त रिहा करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा साढ़े चार साल के कुशासन से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता का अब कांग्रेस सरकार से मोहभंग हो गया है जिसकी विदाई तो तय है पर वापसी असंभव है।