Sangam bus runningकल शाम दोकड़ा के पास रायगढ़ से चोंगरी बहार चलने वाली संगम बस रायगढ़ को ओर से आ रही थी जिसमे ड्राइवर कांडेक्टर खलासी समेत 13 लोग बस में सवार थे,फरसाबहार और बन्दरचुंवा के रोड़ का निर्माण काम चल रहा है
यह भी पढ़े: Sex रैकेट पर पुलिस की नजर: स्पा सेंटर के आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 4 लड़कियों सहित 5 गिरफ्तार….
जिसके कारण रोड़ में जगह जगह जर्क होने का खतरा बना रहता हैं,थाना के प्रभारी आभास मिंज जी ने बताया की संगम बस की रफ्तार सामान्य से अधिक थी,जिसके कारण गड्ढे और जर्क से गाड़ी अनियंत्रित हो गया.
Sangam bus runningस्पीडहोने के कारण बस दो बार पलटी हो कर खंभे से टकरा गया,पहली पलटी में मृतक रवि यादव गाड़ी से बाहर फेका गया था,और दूसरी पलटी में बस के नीचे आ गया जिसके कारण उसकी मौके में मौत हो गई,खंभे में टकराने के बाद तार के शट सर्किट होने से गाड़ी में जोरदार आग लग गई, आग बढ़ने से पहले सभी सवारी बस से निकल गय थे,Sangam bus running
मौके पर पुलिस और ग्रामीण की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया,जिसमे वंदना पैकरा को गले पर कमर में चोट लगी है,मरने वाला रवि यादव पिता महादेव यादव तितरमारा ग्राम पंचायत चोंगरी बहार का रहने वाला था,बस जल के पूरी खत्म हो गई है,बस में सवार यात्रियों ने बताया की बस का कंडीशन भी सही नही था,जिससे उसके फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे है,Sangam bus running
यह भी पढ़े: BREAKING रायगढ़ – तेज रफ्तार वाहन से टकराकर बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने DSP को किया गिरफ्तार………
यह भी पढ़े: BREAKING: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इस विधानसभा के गांवों में आम जनता से करेंगे भेंट-मुलाकात..