क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Chhattisgarh: सेल्स ऑफिसर हुआ 35 लाख लेकर फरार, थाने में मामला दर्ज…

बलरामपुर: शरीफ नाम के शख्स ने भोले-भाले लोगों को एक-दो नहीं बल्कि 35 लाख रुपए का चूना लगाकर फरार हो गया है. Finance Company फाइनेंस कंपनी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर शरीफ की तलाश में जुट गई है. chhattisgarh

Wadrafnagar वाड्रफनगर में संचालित बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के एरिया मैनेजर घनश्याम यादव ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई की कि शाखा में पदस्थ सेल्स ऑफिसर शरीफ अंसारी कंपनी के उपभोक्ताओं को दी गई लोन राशि का गबन कर फरार हो गया है. आरोपी शरीफ अंसारी ने सूरजपुर-बलरामपुर जैसे जिलों में लगभग 114 समूह के माध्यम से लोन पास कराया था, और लगभग 35 लाख रुपए का गबन कर फरार हो गया है. यही नहीं उसने लोकेशन ट्रेस न हो, इसके लिए मोबाइल भी बंद कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, बेलस्टार माइक्रोफाइनेंस कंपनी समूह को ऋण प्रदान करने का कार्य करती है. आरोपी शरीफ अंसारी न केवल कंपनी का सेल्समैन था, बल्कि फील्ड ऑफिसर भी था, जो समूहों को जोड़ने के साथ लोन दिलाने और लोन की रकम वसूलने का काम करता था. शरीफ अंसारी से क्षेत्र के कई दलाल भी संपर्क में थे, जो भोले-भाले कम पढ़े-लिखे लोगों को लोन देकर उनसे ठगी का कार्य करते थे.

मामले में वाड्रफनगर पुलिस चौकी के प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि आवेदन के बाद शरीफ अंसारी के खिलाफ धारा 420, 408 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. माना जा रहा है आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button