बिलाईगढ़ पवनी क्षेत्र में अवैध महुआ शराब की बिक्री जोरो पर, SP का खटखटया दरवाजा सिपाही ओमप्रकाश साहू करते है शारब कोचियों से हर माह पैसा वसूली…
सोनू साहू रायपुर : बिलाईगढ़ (Bilaigarh) विधानसभा क्षेत्र लगातरा चर्चा में रहता है और अवैध महुआ शारब की बिक्री जोरो से क्षेत्र में चल रहा है ग्राम पंचायत पवनि (Pawani) के महिला समूह ने मिलकर गांव में चल रहे अवैध जहरीले महुआ शराब की बिक्री और बिलाईगढ़ थाना में पदस्थ ओमप्रकाश साहू (कब्रा) शराब कोचियों से हर महीना लाखो रूपये पैसा वसूलकर संरक्षण देने का शिकायत बलौदाबाजार SP दीपक कुमार झा से महिलाओ ने लिखित में शिकायत की है
पवनी में बेचते है 9 व्यक्ति के द्वारा जहरीले महुआ शराब….
ग्राम पंचायत पवनी के महिलाओ ने जागरूक होकर सभी महिला समूह मिलकर गांव में बेच रहे जहरीले महुआ शराब की 9 लोगो की नामजद लिखित शिकायत को लेकर बलौदाबाजार SP दीपक कुमार झा के पास पहुंचे और महीअलो ने बताय की ग्राम पवनी के नौ व्यक्तियो के द्वारा अपने ही घर में जहरीले महुआ शराब की बिक्री करते है जिससे गांव के छोटे छोटे बच्चे और युवा इस जहरीले शराब के चपेट में आकर समाज में बुरा प्रभाव और घरो में मार पिट कर रहे है, यह घटना क्र बिलाईगढ़ थाना के अंतर्गत हो रहा है जिससे बिलाईगढ़ के थाना के द्वारा शराब कोचियों को संरक्षण देने का काम कर रहे है’
महिला समूहों ने शराब कोचियों को दिया था घर में घुस कर चेतावनी………
ग्राम पवनि में लग भग एक महीना पहले अवैध रूप से जहरीले महुआ शारब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए महीअलो के द्वारा घर घर में जाकर नशा मुक्ति अभियान रैली निकाला गया था और बिलाईगढ़ थाना के पुलिस बल भी साथ में थे जिससे सभी महुआ शराब बिक्री करने वालो के घरो में जाकर समझाइस दिया गया था जो की कुछ दिनों तक बंद हो गया था, लेकिन अब फिर शराब कोचियों सक्रिय होकर शराब बेच रहे है …….
बिलाईगढ़ थाना के सिपाही ओमप्रकश साहू शराब कोचियों से करता है हर महीने लाखो रुपयों की वसूली…
हामिला समूहों के द्वारा बलौदाबाजार SP दीपक कुमार झा से लिखित शिकायत में बताय की बिलाईगढ़ थाना में पदस्थ सिपाही ओमप्रकाश साहू (कबरा) गांव गांव में घूम कर शराब कोचियों से मिलकर बिक्री करवाने और सहयोग करने के लिए शारब कोचियों से हर महीना लाखो रुपियो का वसूली करता है जिससे शराब कोचियों का हौसला बुलंद होते जा रहा है और क्षेत्र में महुआ शराब का बिक्री इन थाना और सिपाहियो के मदद से तेजी से बढ़ते जा रहे है;
इस मामले पर RJ NEWS के टीम के द्वारा सिपाही ओमप्रकश साहू से संपर्क कर बात करने की कोशिश की गई तो कहा है की मैं अभी बीजी हुआ खाना खा रहा हु एक घंटा बाद कॉल करने के बहाने पलड़ा झाड़ दिया , दुबारा सवाल करने पर कहा की उसमे भी क्या ही सब आरोप है उनके कहने से थोड़ी हो जायेगा आपको बता दे की इस मामले में बिलाईगढ़ थाना प्रभारी साहू से भी बात करने की कोशिश किये तो कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया…
खबर पढ़े; बदतमीज थानेदार की करतूत से पुलिस का दामन दाग, बेबस और लाचार महिला से करवाई body मालिश अब…
बिलाईगढ़ क्षेत्र के इस जगह से होता है महुआ शराब कोचियों से अवैध वसूली …..
- टुंड्री सबरिया डेरा,- महुआ शराब की स्पालई इस जगह से पुरे क्षेत्र में होता है’
- दुरूमगढ़ ‘ – इस गांव में ज्यादा मात्रा में बिकता है महुआ शराब
- ग्राम पवनी – इस गांव ज्यादा मात्रा में होता है शराब की खपत
- ग्राम बिसनपुर – महुआ और देशी शराब की खपत
- ग्राम बसुरकुली – इस गांव में भी होता अत्यधिक महुआ शराब की खपत
- बग्लोट – इस गांव में 10 से जायद घरो में महुआ शारब बना कर क्षेत्र में होता है सप्लाई
- गोरबा सबरिया डेरा – इस क्षेत्र में प्रति व्यक्ति के घरो में बिकता है महुआ शराब
- दुमहानी – इस गांव में भी अत्यधिक मात्रा में शराब की खपत होती
आपके पास हो अवैध कामो की सबूत तो दे हमें जानकारी’
आपको बता दे की आर जे न्यूज की टीम के द्वारा लगातरा क्षेत्र में हो रहे है अवैध वसूली, चल रहे अवैध जुआ सट्टा, बिक रहे अवैध जहरीले महुआ शराब को लेकर आवाज बुलंद करके खबर लिखते आ रहे है अगर आपके पास ऐसे कुछ अवैध कामो की या अवैध वसूली की कोई सबुत या कॉपी प्रमाण है तो हमें इस नंबर पर 9340202108 में जानकारी भेज सकते है और इस जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा और हमारे आर जे न्यूज चैनल में प्रमुखता से आवाज उठाने का काम करेंगे……