छत्तीसगढ़
रायपुर-सफाई कर्मचारी कराएंगे सामूहिक मुंडन, 42 हजार से ज्यादा दे चुके इस्तीफा

Safai Karamchari Protes-रायपुर। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है, आज हड़ताल का 120 वां दिन है। आज ये कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करते हुए सामूहिक रूप से मुंडन कराएंगे.
Safai Karamchari Protest-बता दें कि अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पूर्णकालिक एवं नियमित करने की मांग कर रहे हैं। इसके पहले प्रदेश के 42 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी सामूहिक दे चुके हैं.