RSS अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में बडा फैसला लिया गया, दत्तात्रेय होसबोले बने नए सरकार्यवाह|
बेंगलुरू। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में बड़ा बदलाव किया गया है, RSS के मौजूदा सरकार्यवाह भैयाजी जोशी की जगह शनिवार को दत्तात्रेय होसबोले नए सरकार्यवाह बन गए हैं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक इन दिनों बेंगलुरु में चल रही है, आज इस बैठक का दूसरा दिन है, जहां यह बड़ा फैसला लिया गया है। होसबोले कर्नाटक के शिमोगा से हैं जो कि 2009 से सह सरकार्यवाह थे।संघ में सबसे बड़ा कार्यकारी पद सरकार्यवाह का ही है
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक काफी छोटी रखी गई है, इस बार की बैठक में देश भर से सिर्फ 500 से लेकर 550 वरिष्ठ स्वयंसेवकों को ही इसमें आमंत्रित किया गया है, आमतौर पर प्रतिनिधी सभा की बैठक में तीन हजार से ज्यादा वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेते हैं, आरएसएस के हर प्रांत से भी सिर्फ सात-आठ पदाधिकारियों को ही इस बार आमंत्रित किया गया है |