फिल्म ‘RRR’ में सोलो सॉन्ग अंगर से तोड़ा गाना गाने वाली 10वीं क्लास की स्टूडेंड राग पटेल रातों रात स्टार बन चुकी हैं। इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
read also – आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूर्यास्त के बाद लाल किले से देश को करेंगे संबोधित जानिए क्या कुछ कहेंगे
बता दें कि गाना गाने वाली बच्ची गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली हैं। राग को बचपन से ही गाना गाने का शौंक है। उन्होंने ढाई साल की उम्र से ही गाना गाने की शुरुआत की थी।
बता दे कि राग के पिता राजीव पटेल एक बड़ी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और मां रिद्धि पटेल हाउस वाइफ हैं। 8 साल की होने के बाद से मां रिद्धि ने उनको शास्त्रीय संगीत सीखने के लिए भेजा। अब उनकी प्लेकबैक सिंगिंग में दिलचस्पी है। दिलचस्प बात यह है कि इसी बीच राग को ब्लॉकबस्टर फिल्म में गाने का मौका मिल गया।
आपको बता दे कि पिछले साल सितंबर में राग के पिता राजीव पटेल को एक फेसबुक पोस्ट दिखी, जिसमें फिल्म की टीम 12 से 15 साल की गर्ल सिंगर की तलाश कर रही थी। फिर उन्होंने अपनी बिटिया राग की आवाज रिकॉर्ड की और राजामौली की टीम को भेज दी। इसके बाद फिल्म की टीम को राग की आवाज पंसद आई। वह उन्होने अपने गाने के लिए राग को चुन लिया।
सबसे खास बात यह हैं कि अहमदाबाद की धरती से राग पटेल अपनी उम्र की पहली सिंगर हैं जिन्होंने तेलुगू फिल्म के हिंदी वर्जन में गाना गाया है। बता दें कि वीवी विजयेंद्र प्रसाद की लिखी तेलुगू फिल्म RRR का एसएस राजामौली ने डायरेक्शन किया है। वहीं, इस फिल्म में एमएम करीम ने संगीत दिया है।