देश में बिगड़े लिंगानुपात के चलते लड़कों की शादियां होने में दिक्कतें आने के कारण शादियां करवाने के लिए दलाल और गिरोह सक्रिय हैं. इसी की एक बानगी तारानगर तहसील के सवा कस्बे में देखने को मिली. लुटेरी दुल्हन ने शादी के 10 दिन बाद की ससुराल से नकदी और गहने लेकर फरार हो गई.
वहीं, पुलिस की सक्रियता के चलते लुटेरी दुल्हन तो गिरफ्तार हो गई, लेकिन गिरोह के सरगना और सहयोगी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस को पूछताछ में पता चला इस तरह के गिरोह 5000 से 15,000 रुपये के बीच में गिरोह में दुल्हन का रोल करने वाली युवती को देते हैं, बाकी मोटी रकम खुद डकार जाते हैं.
read also- गला घोंटकर जान से मार दूंगा…ऐसे धमकाकर घर के पड़ोसी ने नाबालिग से किया कुकर्म
चूरू जिले की तारानगर तहसील के साहवा थाना क्षेत्र के गांव झाड़सर कांधला में शादी के आठ दिन बाद पति और सास को दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर साथियों के साथ नकदी और जेवरात लूटकर ले जाने वाली लुटेरी दुल्हन को रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया. आरोपी लुटेरी दुल्हन को न्यायालय ने जेल भेजा है.
इस लूटेरी दुल्हन को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में लुटेरी दुल्हन प्रतीक्षा उर्फ प्रिया पाण्डे (42) निवासी डामला हरिजन बस्ती यमुनानगर हरियाणा ने बताया कि वह शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले यमुनानगर के गिरोह से मिलाकर लोगों को झांसे में लेती है और लूटती है. उसने बताया कि गैंग के सदस्य कपिल, पूजा के साथ यमुनानगर के गिरोह से मिलाकर कर ऐसा काम करती है.
एक वारदात को अंजाम देने के बाद उसे 5-7 से लेकर 10-15 हजार रुपये मिलते हैं, बाकी रुपये स्थानीय दलाल और गिरोह के लोग बांट लेते हैं. मिली जानकारी के अनुसार, झाड़सर कांधलान वाले इस मामले में 15 हजार रुपये देने का सौदा तय हुआ था, लेकिन मामला पुलिस मे दर्ज हो जाने के चलते वे भी गिरोह के सरगना अकेल लेकर फरार हो गए और वह पुलिस की गिरफ्त में आ गई.
साहवा थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मुकदमे में अन्य नामजद आरोपियों में स्थानीय दलाल मुंसी राम मेघवाल और यमुनानगर निवासी गिरोह के सरगना कपिल और पूजा की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.