हरियाणा: में सर्दी और कोहरे की डबल मार लोगों झेलनी पड़ रही है। सर्दी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, कोहरे के चलते सड़क हादसों की घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है। कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। जिससे सड़क हादसों की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही है। कोहरे के चलते इस बीच महेंद्रगढ़ नेशनल हाईवे-152डी पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। घने के कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम थी, जिसके चलते गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। जानकारी के मुताबिक ये लोग रोहतक से खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे थे।
ड़िवाइडर से टकराई कार
बताते चलें कि यह हादसा शुक्रवार रात 11 बजे के करीब हुआ। श्रद्धालुओं की बलेनो कार बुचावास टोल से नारनौल की ओर से दो किलोमीटर आगे पहुंची तो घने कोहरे के कारण गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे। गाड़ी के डिवाइडर से टकराने के बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने विवेक नेहरा (26) को मृत घोषित कर दिया। विवेक सुंदरपुर रोहतक के रहने वाले हैं। जबकि उमेश (21) सौरव ( 19) प्रदीप ( 21) की हालत गंभीर बनी हुई। इन्हें पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। ये भी रोहतक के रहने वाले हैं।
कोहरे के चलते करनाल में दो गाड़ियां भिड़ी, 1 की मौत, 3 की हालत गंभीर, कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी की है चेतावनी
बता दें कि हरियाणा में कोहरे के चलते प्रदेश के कई शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम देखने को मिल रही है। विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़क पर चलने वाले वाहनों को दिक्कत का सामना पड़ रहा है। धुंध को लेकर मौसम विभाग की ओर से 12 से 14 जनवरी तक वाहन चालकों के लिए धीमी गति से चलाने की हिदायत दी गई है।