
प्रतापपुर / वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रेमचंद मिश्रा के तीन वर्ष के कार्याकाल मे हुए घोटले की जांच करने कलेक्टर सुरजपुर गौरव कुमार सिह के आदेश पर एसडीएम मे ने बनाया तीन सदस्यीय कमेटी मे अनुविभागीय अधिकारी वन मनोज दास को अध्यक्ष वहीं प्रतापपुर तहसीलदार गरिमा ठाकुर सदस्य और आर ई एस विभाग के सब इंजीनियर पंकज कुमार गुप्ता को सदस्य बनाया गया है चर्चा पर एस डी एम प्रतापपुर सी एस पैकरा ने बताया की आनलाईन मंत्रालय के पत्र पर जांच टीम गठित किया गया है शीघ्र ही समपूर्ण विषयो पर तकनीकी जांच की जाएगी और प्रतिवेदन कलेक्टर सुरजपुर को सौंपा जाऐगा