RJ NEWS विद्युत् विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 63 लाख की ऑनलाइन ठगी, अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज ……..
अभनपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार 63 वर्षीय प्रार्थी अशोक कुमार साहू पिता स्व. बिसत राम साहू ब्लाक कॉलोनी अभनपुर के रहने वाले हैं और जो इसी वर्ष 31 मार्च को छ.ग.वि.मं. से परीक्षण पर्यवेक्षक के पद से रिटायर्ड हुए हैं . अभनपुर के एसबीआई बैंक में प्रार्थी का खाता है, जिसमें उनका बचत रकम और रिटायरमेंट का रकम जमा था . 17 जून को उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से फोन आया . सामने वाले ने प्रार्थी को कहा कि वह एसबीआई बैंक से रविकुमार बोल रहा है
. आपके बेटे किशोर कुमार साहू का खाता एसबीआई बैंक में है . उसके खाता के सारे लेनदेन को तस्दीक करना है . आप अपना ओटीपी नंबर बताओ . सामने वाले की बात पर भरोसा कर प्रार्थी ने उसे अपने बैंक खाता का ओटीपी नंबर बता दिया . इसके बाद प्रार्थी कोरोना पॉजिटिव हो गए, जिसके कारण वे अपने बैंक खाते पर ध्यान नहीं दे पाए . लेकिन इधर अज्ञात आरोपी द्वारा लगातार प्रार्थी के बैंक खाता से पैसे निकाले जाते रहे . 1 अगस्त को प्रार्थी ने जब एटीएम जाकर अपना बैलेंस चेक किया तो उन्हें मालूम हुआ कि 17 जून से 1 अगस्त तक अज्ञात आरोपी द्वारा उनके बैंक खाते से कई बार पैसे निकालते हुए कुल 63 लाख 33 हजार 439 रूपए निकाल लिए गए हैं .
इसके बाद वे अभनपुर थाना पहुंचे और आपबीती सुनाते हुए आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अपनी रकम वापिस दिलाने की मांग की . मामले में अभनपुर पुलिस द्वारा आज 3 अगस्त को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है .