
गरियाबंद : गरियाबंद राजिम एसडीएम पूजा बंसल व विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी पहुंचे प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द । बात दे कि शिक्षक खोमन सिन्हा के द्वारा गर्मियों की छुट्टी पर भी प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में समर क्लास चलाया जा रहा है । जिसको लेकर आज राजिम एसडीएम पूजा बंसल एवं बीओ रामेंद्र कुमार जोशी स्कूल पहुंचकर चल रहें समर क्लास का निरीक्षण किया। साथ ही। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार जोशी ने प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में समर क्लास पर बच्चों को अध्यापन भी कराते नजर आये। (block education officer)

इतना ही नहीं बल्कि एसडीएम पूजा बंसल ने शिक्षक खोमन सिन्हा के द्वारा प्रशंसनीय कार्य को लेकर उत्साहित हुए और सभी बच्चों से शिक्षक खोमन सिन्हा के उत्कृष्ट कार्य के लिए ताली बजवाई और शिक्षक को आश्वस्त की किसी भी प्रकार से आपके स्कूल को जरूरत पड़ेगी तो मैं हर संभव प्रयास करूंगी आपके जैसे शिक्षक का होना हमारे अनु विभाग के लिए गौरव की बात है कहीं। वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी ने भी कहा कि समर क्लास का उद्देश्य मुख्य रूप से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ कर रखना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान का शिक्षा के क्षेत्र को सुधार करना। (block education officer)