RJ NEWS ब्रेकिंग:- बिलाईगढ़ विधायक, ब्लाक अध्यक्ष और BEO के ऊपर लगा गंभीर आरोप आर्थिक और मानसिक रूप से किया जा रहा है परेशान सोशल मीडिया में पत्र हुआ वायरल।

सोनु साहू रायपुर :- बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार सुर्खियों में रहा है। ग्राम पंचायत पवनी निवासी ब्याख्याता शिक्षक कृष्ण कुमार नागेश ने बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, ब्लाक अध्यक्ष भागवत साहू और बिलाईगढ़ ब्लाक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू के ऊपर आर्थिक शारिरिक और मानसिक रूप से परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया है
आपको बता दे व्याख्याता शिक्षक बिलाईगढ़ विधायक को पत्र लिखते हुए कहा कि बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष को घर भेजे थे और उनके मोबाइल से मेरे को बालपुर बुला रहे थे आप शिक्षक को तुम जैसे शब्द बार-बार बोल रहे थे जो अशोभनीय है शिक्षक कारण जानते हुए लिखा की भागवत साहू और बिलाईगढ़ बी ई ओ सत्यनारायण साहू को मेरे घर भिजवाए थे मुझे स्पष्ट बताइए आप लोगों का क्या इरादा है हम लोग कोई बंधुआ मजदूर नहीं है जो आप लोगों की इशारों में नाचू अब आप लोगों का मान मानी और तानाशाही मैं सहन नहीं कर सकता। यह लिखे पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शिक्षक कृष्ण कुमार ने मुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री को भी पत्र लिख चुके है लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है बिलाईगढ़ विधायक को ब्याख्याता शिक्षक का लिखे पत्र पढ़िए ।
ब्याख्याता शिक्षक कृष्ण कुमार नागेश का कहना है कि
मैं बहुत दुखी हूं और मैं मुख्यमंत्री को पत्र भी लिख चुका हु मेरे सच्चाई के ताकत से मैं बचा हु वरना जनपद चुनाव तक मेरा प्राण भी जा सकता था जनता के सेवक हु और मेरे से बर्दाश्त नहीं हुआ तो मैं इस पत्र को सोशल मीडिया में डाला हु।
जब इस वायरल पत्र पर बिलाईगढ़ ब्लाक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण साहू से फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश किया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया वही व्हाट्सएप के माध्यम से पूछे जाने पर देख कर भी कोई प्रतिक्रिया नही दिया गया।