
प्रतापपुर / विकास खंड मे आज आयोजित जवाहर नवोदय विघालय परीक्षा मे एक पंडो छात्र परीक्षा से वंचित हो गया
विकास खंड प्रतापपुर के हाथी प्रभावित सुदूर अंचल ग्राम पंचायत सिघरा के निवासी मनोहर पंडो का पुत्र चंद्रदेव पंडो बालक आश्रम पंडो पारा केवर मे पढता था जहां आज सुबह हॉस्टल अधीक्षक अरविंद टोप्पो द्वारा फोन किया गया वह मुझे हॉस्टल में प्रवेश पत्र लेने बुलाया जिसमें मैं दूसरे का मोटरसाइकिल लेकर केवरा पंडो पारा अधीक्षक के पास गया जहां प्रवेश पत्र लेकर मैं अपने घर वापस गया और अपने बच्चे को लेकर परीक्षा दिलवाने प्रतापपुर जा ही रहा था की सिंघरा जंगल के दलदली मे अचानक म हाथीयो का दल निकल गया
भारी जिससे प्रतापपुर परीक्षा केंद्र पहुंचने में विलंब हो गया ठीक 12:00 बजे मैं परीक्षा केंद्र में अपने बच्चे को लेकर पहुंच गया था लेकिन परीक्षा प्रभारी सुश्री कमला नाग परीक्षा हाल मे घुसने नही दी परीक्षा प्रभारी व हासटल अधिक्षक के लापरवाही से राष्ट्रपति के एक दत्तक पुत्र परीक्षा से वंचित हो गया अब देखना है उस बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले के उपर कया जिला प्रशासन कया कार्यवाही करती है