क्राइमछत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
RJ NEWS के खबर के बाद लिमतरी में हरे भरे पेड़ कटिंग मामले में सरपंच सचिव और सरपंच पति को बिलाईगढ़ SDM ने भेजा नोटिस जल्द होगा FIR ।

RJ NEWS ब्रेकिंग बिलाईगढ़:- क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिमतरी में 9 बबूल और 5 हरे भरे निम के पेड़ को सरपंच के द्वारा काटने के लिये ठेका दे दिया गया था। और इस खबर को RJ NEWS में लगातार 35 दिनों तक प्रमुखता से खबर चलाया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश के बाद बिलाईगढ़ SDM टी आर महेश्वरी के द्वारा सरपंच, सचिव, सरपंच पति , कोटवार और शिकायतकर्ता गजानन पटेल को नोटिस भेजा गया है।
अब देखना यह होगा कि इस पेड़ कटिंग मामले कब तक लिमतरी के सरपंच , सचिव और सरपंच पति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो पाता है।