RJ NEWS के खबर का बडा असर नींद से जागे प्रशिक्षु एसडीओ प्रभारी रेंजर प्रतापपुर मौके से दस ट्रेक्टर लकड़ी बरमाद कार्यवाही जारी…….

प्रतापपुर /वनो की कटाई को रोकने के लिये सरकार ने हर जगह वन कर्मचारियों की तैनाती की है , लेकिन सूरजपुर जीले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर मे जंगल विभाग बे खौफ अपना जंगल राज चला रहा है , यहां बेसकीमती इमारती लकडी़यों की दीन दहाडे़ खुलेआम तस्करी की जा रही है, और वन विभाग हांथी मानव द्वंद का ढोल पीटने मे मस्त है ,
तस्विरें देखिये ये नजारा है वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के धरमपुर सर्किल का , जहां लकडी़ तस्करों को वन विभाग के आला अधिकारियों का कुछ इस कदर संरक्षण प्राप्त है की ये तस्कर धरमपुर वन सर्किल से महज 100 मीटर की दूरी पर इतने बडे़- बडे़ पेडो़ को दीन दहाडे़ काटकर बेंच रहे हैं , और वन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही एक तरफ इतने बडे़ बड़े पेंडो़ की खूले आम बली दी जा रही तो दूसरी तरफ रेंजर साहब को मानो जंगल मे घुमने की फुर्शत ही नहीं, आपको बता दें की यह क्षेत्र हांथी प्रभावित क्षेत्र है और वन विभाग इसका बखूबी फायदा उठा रहा है , वन विभाग के द्ववारा क्षेत्र मे हांथी का दहशत पैदा कर खेला जा रहा है लकडी़ तस्करी का ये काला खेल ।
आपको बता दें की प्रत्येक वर्ष वन विभाग वृक्षारोपण के नाम से करोणो रूपये खर्च करता है , और वनो की रखवाली के लिये प्रत्येक वन सर्किल मे वन पाल और बीट गार्ड की न्यूक्ति भी कर रखी है , लेकीन अफसर साही कुछ इस कदर हावी है की विभाग के कर्मचारी जंगल में जाने की जहमत तक नहीं उठाते । वन सर्किल के बगल मे भारी मात्रा मे इतने बडे़ बड़े पेडो़ का कट जाना सवाल खडा़ करता है पुरे शिष्टम पर खडा हुवा है
बहरहाल RJ NEWS के खबर का पुख्ता प्रमाण मिला हुवा है मौके पर प्रभारी रेंजर लक्ष्मी नारायण ठाकुर खुद मौके पर जप्ती की कार्यवाही कर रहे है लेकिन उच्च अधिकारी इस कटाई पर कया कार्यवाही करते है