छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
RJ NEWS एक बार फिर जनसरोकार की पत्रकारिता को लेकर खरा उतरा ,बोगा प्रकरण मे बडी कार्यवाही सरपंच सचिव दोनों निलंबित जिला सीईओ की कार्यवाही की प्रशंसा लेकिन देर से कार्यवाही पर भी उठ रही सवाल

प्रतापपुर / प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम बोगा के सरपंच सचिव और सपलायर द्वारा एक विधवा महीला का पैसा हडप दिया गया था जो जनपद सीईओ के जांच मे प्रमाणित हो गया था कार्यवाही नही होने पर विधवा महीला कैलासो अपने परिवार और उपसरपंच बोगा आशिष मिश्रा सहीत ग्रामीणों के साथ भूख हड़ताल में बैठ गई थी जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन का भारी दबाव के कारण कल सरपंच को एसडीएम प्रतापपुर ने धारा 39 के तहत निलंबित कर दिया और आज जिला पंचायत सीईओ राहुल देव गुप्ता ने विवादित विवादित सचिव जानीब को निलंबित कर दिया