छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
RJ EXCLUSIVE : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने मचाया आतंक, बीच जंगलों में लौह अयस्क से भरी मालगाड़ी को लगाई आग…

जोगेश्वर नाग दंतेवाड़ा में फिर से एक बार नक्सलियों ने मचाया आतंक बचेली से विशाखापट्टनम जा रही लौह अयस्क लेकर मालगाड़ी जिससे बचेली और भान्सी के बीच जंगलों में ट्रेन रोककर नक्सलियों ने लगा दी आग, आग लगाने से पहले गार्ड और पायलट दोनों को निकाला बाहर
विश्वासनिय सुत्रो के मुताबिक भारी भीड़ के साथ नक्सलियो के हाथो मे थी हथियार,
RJ NEWS से दन्तेवाडा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा पुलिस टीम मौके के लिए हुयी रवाना, घटना स्थल पर जाकर पुरी जानकारी दी जायेगी।