बड़ी खबर
RJ EXCLUSIVE हटिया एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में लगी आग, मुंबई से हटिया जा रही थी ट्रेन “देखे वीडियो…

सोनु साहू महाराष्ट्र :- हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 12811 के B3 डिब्बे में आग लगी है जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और आग को यात्रियों और रेल्वे के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है…..
ट्रेन के डिब्बे के नीचे ब्रेक लाइनर में आग लगी थी। खैर ग़नीमत थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और ट्रेन 30 मिनट बाद पुणे की ओर रवाना हो गया है ……….
आपको बता दे कि ये ट्रेन मुंबई से हटिया जा रही थी। महाराष्ट्र राहुरी रेल्वे स्टेशन पर रोका गया और फायर सेफ्टी की मदद से ट्रेन की डिब्बे के नीचे से धुंवा उठ रही उस पर काबू पाया लिया गया इसमे कोई बड़ा हादसा नही हुआ है।