RJ EXCLUSIVE जांजगीर अपडेट :- बोरवेल में फंसे राहुल साहू को 104 घंटा बाद रेस्क्यू टीम ने निकाला बाहर , राहुल के चेहरे में दिखी खुशी
SONU SAHU RAIPUR : Rahul Sahu pulled out जांजगीर चांपा जिले में बोरवेल में फंसे 10 साल के राहुल साहू को रेस्क्यू टीम ने निकाला बाहर 104 घंटा और 30 मिनट में रेस्क्यू टीम को सफलता मिल अनिल नाम के जवान ने राहुल साहू को रेस्क्यू करके बाहर निकाला जा रहे हैं और ग्रीन कॉरिडोर के जरिए बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल ले जाया
22 फीट की टनल बनाकर 5 दिन से फंसे राहुल के पास पहुंचे रेस्क्यू टीम लगभग 104 घंटा बीत जाने के बाद राहुल के पास पहुंचे रेस्क्यू टीम
5 दिनों से 80 फीट के बोरवेल में फंसे थे राहुल
Rahul Sahu pulled out लगातार RJ न्यूज़ आपको आप तक सुचना पहुंचा रही था राहुल को बचाना है और आज राहुल हमारे बीच है और गांव और पूरे देश और छत्तीसगढ़ के लोगों के चेहरे में मुस्कान दिख रही है अब एक लाइव तस्वीर देख रहे हैं कि कैसे राहुल साहू को निकाला जा रहा है बाहर
लोगों में काफी उत्साह देखें और राहुल साहू के परिवार में खुशी के दिख रही है
यह रेस्क्यू एनडीआरएफ की टीम ने की है और लगातार एनडीआरएफ की टीम 5 दिनों से जी जान लगाकर भूख प्यास ना देखते हुए यह रेस्क्यू किया गया कई चट्टानों को चीरकर राहुल के पास पहुंचे और राहुल को बाहर निकाल लिया गया और जवानों ने जयघोष के नारे भी लगाए पास ही राहुल को प्राथमिक इलाज दी जा रही है उसको रेड कॉरिडोर के जरिए राहुल को उसके गांव से बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है और छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशी जाहिर हो रही है
जानकारी भी सामने आ रहे हैं कि राहुल के बोरवेल के अंदर एक सांप भी आ गया था जो सांप कुछ नहीं किया राहुल को और अपने जगह सांप स्थिर बैठा था और राहुल अपने जगह बैठा था एक चमत्कार माना जा रहा है
Rahul Sahu pulled out मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल रेस्क्यू टीम राहुल के पास जैसे ही पहुंची तो राहुल ने आंखें खोली और चेहरे में मुस्कान भी देखने को मिला
राहुल साहू को जब बाहर निकाला तो आंखें खुले हुए थे राहुल साहू चारों तरफ लोगों को देख रहे थे और समझ पाने में बड़ा मुश्किल था राहुल साहू 5 दिनों से लगभग 104 घंटों से 60 फीट बोरवेल में फंसे थे और पूरे देश और छत्तीसगढ़ के निगाहें राहुल साहू के ऊपर टिका हुआ था जो आज राहुल साहू बाहर निकल गया है और अपोलो हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है