
रायपुर: राजधानी रायपुर में पुलिस की डॉयल 112 का एक्सीडेंट हो गया है। एक तेज रफ्तार कार ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। जिस गाड़ी नाले में जा गिरी। इस एक्सीडेंट में पुलिस की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही इसमें बैठे चालक और पुलिस कांस्टेबल के शरीर में चोटें आई है।
डीडी नगर में कांस्टेबल के पद पर तैनात रोहित कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह 27 अक्टूबर को सुबह पौने 5 बजे के वक्त रायपुरा चौक से सरोना की ओर डॉयल 112 में पेट्रोलिंग गश्त में था। गाड़ी को चालक सुरेंद्र यादव चला रहा था। इसी दौरान पीछे से झारखंड नंबर रजिस्टर्ड तेज रफ्तार गाड़ी ने पुलिस गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस मामलें में पुलिस ने जब कार चालक से पूछताछ की तो पता चला कि वो कार चलाते हुए जशपुर से आ रहा था। देर रात का लंबा सफर हो जाने के कारण उसे नींद की झपकी आ गई। जिससे अचानक वो गाड़ी संभाल नही पाया।
Hindi News, India News In Hindi, Hindi Samachar, Latest India News, Today Bharat Samachar, Latest Hindi news, Petrol, Chhattisgarh, New CG, News Chhattisgarh, News Today, Chhattisgarh News, India States, Latest news, Live Updates, State News in Hindi India,