राजिम भारत की अर्थव्यवस्था जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रतिवर्ष ऊर्जा की माँग भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में ऊर्जा संरक्षण जरूरी हो जाता है। भारत सरकार द्वारा देश में विभिन कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है।
Read More: दिल्ली कंझावला केस में बड़ा खुलासा, पोस्मार्टम रिपोर्ट में रेप न होने की पुष्टि
इसी तारतम्य में नगर के शास. रामबिशाल पाण्डे उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ऊर्जा संरक्षण पर भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने न केवल उत्साहपूर्वक भाग लिया अपितु उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ऊर्जा संरक्षण पर आयोजित भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी एवं समस्त प्रतिभागियों को पारितोषिक व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। आयोजन का क्रियान्वयन व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें व्याख्याता प्रणिती चंद्राकर व शिक्षक जितेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा।
प्राचार्य (अंग्रेजी) संजय एक्का ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया के भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत BEE द्वारा ऊर्जा संरक्षण अधिनियम, 2001 के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विभिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। प्राचार्य (हिन्दी) बी. एल. वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा इस क्रियाकलाप का उद्देश्य देश के युवा मस्तिष्क में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना है। उपप्राचार्य बी. एल. ध्रुव व एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने कहा कि छात्रों के लिए चित्रकारी और भाषण प्रतियोगिता छात्रों को ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूक करेगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता आर. के यादव, एम. के चंदन, एम. एल. सेन , उपप्राचार्य विक्रम सिंह ठाकुर, प्रधानपाठक ए.जी गोस्वामी, संकुल समन्वयक सुभाष शर्मा, संतोष सूर्यवंशी, कमल सोनकर, गोपाल देवांगन, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक ,एन एल साहू , पी एल ठाकुर, एन आर साहू, राकेश साहू, वि. सहा. शि. अंजू प्रेम मार्कण्डे ,अंगेश गेंग्ले, कैलाश साहू, व्याख्याता साक्षी जपे, नारायण साहू, मोनिका मालवीय,योगिता देवांगन, कंचन चंद्राकर ,उपासना भगत , पिंकी तारक , दीपक कुमार, जमील अहमद , वंदना नेताम , नेहा सिंह ने प्रशंसा व्यक्त की।
भाषण प्रतियोगिता में (अंग्रेजी माध्यम)पूर्व माध्यमिक स्तर पर निहारिका साहू प्रथम व कमल नारायण द्वितीय रहे। उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रथम गुंजेश्वरी सोनकर द्वितीय अंजलि सिंह तथा (हिन्दी माध्यम) प्रथम महेश पटेल, द्वितीय वेदांत सोनकर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में मिडिल लेवल पर रूपेश देवांगन एवं शिवम साहू प्रथम एवं द्वितीय श्रेया साहू व मो. साजिद, नीरज सोनकर तथा हाई लेवल पर प्रथम युवराज एवं जया यादव तथा वंदना ध्रुव और भावेश पटेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र व पारितोषिक वितरित किया गया। समस्त प्रतिभागियों के बेहतरीन प्रदर्शन को प्रमाण पत्र व सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।