
पलारी – तहसीलदार नीलमणि दुबे व माइनिंग विभाग बलौदाबाजार द्वारा कार्यवाही कर ग्राम मलपुरी के रेत खदान से 38 हाइवा में से 16 हाईवा के ऊपर बड़ी कार्यवाही किया गया है।(Revenue department and mining)
आपको बता दे की रात को 2 बजे तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग द्वारा ग्राम मलपुरी रेत घाट में रात्रि 2 बजे कार्यवाही किया गया है।
जिसमे 16 हाईवा में से
4 रेत से भरे हाइवा व ,12 खाली हाइवा को जप्त किया गया है। रेत माफिया बाकी हाइवा को लॉक कर रात में ही भाग गए थे।
कार्यवाही के पश्चात तहसीलदार पलारी व माइनिंग विभाग बलौदाबाज़ार द्वारा कार्यवाही कर थाना गिधपुरी में सभी हाईवा को सुपुर्द किया गया है।

Read More : BREAKING : किसानो के लिए सरकार का बड़ा तोहफा ! इस फसल पर प्रति क्विंटल बढ़ाया प्रोत्साहन राशि
साथ ही अवैध रेत खनन में 2 चैन माउंटेन भी वहा पर मौजूद थे लेकिन रेत माफ़िया एक चैन माउंटेन को अंधेरे छुपा दिए थे। और एक चैन माउंटेन महानदी के बीच में है। लेकिन दोनों चैन माउंटेन के ऊपर कार्यवाही बाकी है अवैध रेत खनन रात का फायदा उठा कर महानदी के बीचों बीच खनन किया जा रहा था। लगातार खनन से नदी की किनारा कटाई होता जा रहा है वही नदी गांव के पास आ गया है। नदी किनारे गांव नदी में समाने जा रहा है। (Revenue department and mining)
खबरें और भी…
- Ganesh Chaturthi 2025: जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और गणेश स्थापना की सही प्रक्रिया
- चुनाव आयोग ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा– ‘संविधान के रक्षक हैं, सभी दल हमारे लिए समान
- Dog Bite News: बरसात में चिड़चिड़े हो रहे आवारा कुत्ते, दो दिन में बिलासपुर में 50 लोगों को काटा, वैक्सीन स्टॉक पर भी संकट
- Raipur Tomar Brothers: रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता ,सूदखोर तोमर बंधुओं की संपत्ति होगी कुर्क, कोर्ट ने स्वीकार की पुलिस की याचिक
- महादेव घाट हादसा: नशे में धुत चालक की हाईवा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला…