गरियाबंद: शासकीय प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर पालको एवं विद्यार्थियों में खासा उत्साह का माहौल था। कक्षा पहली से आठवीं तक सभी विद्यार्थियों को पास किया जाना अनिवार्य है। शासन की स्पष्ट मंशा है कि बच्चों में कम अंकों को लेकर किसी प्रकार की निराशा के भाव न आयें इसलिए बच्चों को उनका स्तर जानने के लिए A,B,C,D ग्रेड दिए गए हैं। अपने परीक्षा परिणाम के प्रति बच्चों और पालकों मे उत्साह देखने को मिला प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द का रिजल्ट इस प्रकार रहा
कक्षा 5 वी
प्रथम -कु. वैशाली मारकँडे
द्वितीय -मोहन साहू
त्रितीय -केयुर भूषण
कक्षा 4थी
प्रथम -डेविड निर्मलकर
द्वितीय -विनय मारकंडे
त्रितीय -कु. आदिती
कक्षा3री
प्रथम -कु.खुशबु साहू
द्वितीय -सूर्यकान्त वर्मा
त्रितीय -कु. दामिनी साहू
कक्षा 2री
प्रथम -कु. कांक्षी
द्वितीय -कु. धनेश्वरी
कक्षा-1ली
प्रथम -गगन
द्वितीय -केशव
शिक्षक खोमन सिन्हा ने सभी छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर सेल्फी जोन मे फोटो खींचकर प्रोत्साहित किया संस्था के प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव ने सभी बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए धूप में न निकलने का निर्देश दिए साथ ही सभी की उज्जवल भविष्य की कामना के साथ पालकों को कहा कि अपने बच्चों को अवकाश पर भी अपने घर पर अध्ययन करवाए ताकि स्कूल आने से उन्हें आगे की पढ़ाई में सरलता महसूस हो।