छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

RJ NEWS द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “राजधानी जोहार” का विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया…

RAIPUR: RJ NEWS द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका राजधानी जोहार का विमोचन कार्यक्रम कल 22मार्च 2024 को वृन्दावन हॉल सिविल लाईन में रखा गया कार्यक्रम की शुभारंभ माँ सरस्वती की आराधना कर दीप प्रज्वलन के साथ शुरू की गई। जिसमे विमोचन कार्यक्रम के साथ ही साथ होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया।

RJ NEWS द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका "राजधानी जोहार" का विमोचन...
RJ NEWS द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “राजधानी जोहार” का विमोचन…

हमारा उद्देश्य पत्रकारिता के माध्यम यही रहा है की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अतिम छोर अर्थात सुदूर ग्रामीण अंचलो तक पहुंचना तथा समाज के अतिम पक्ति में मौजूद व्यक्ति की समस्याएं उनकी आवश्यकताएं सरकार तथा पुरे देश प्रदेश की जनता तक पहुंचना है। इसके अलावा समाज में युवाओं के रचनात्मक लेखों कविताओं एवं साहित्यकारों उनके विचारो को अपनी पत्रिका के माध्यम से एक मंच उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध रहेंगें. इस सोच के साथ RJ NEWS चैनल प्रिंट मिडिया की और एक कदम बढ़ा रहे है. आप सभी का स्नेह से हमारे RJ न्यूज़ परिवार के लिए अपेक्षित सदैव रहेगा। इसके अलावा यह मार्च का महिना पर्वों के दृष्टिकोण से विशेष है माह के प्रथम सप्ताह महाशिवरात्रि का पर्व रहा तथा हाल ही में होली त्यौहार रहेगा।

RJ NEWS द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका "राजधानी जोहार" का विमोचन...
RJ NEWS द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “राजधानी जोहार” का विमोचन…

मासिक पत्रिका विमोचन के मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद दुबे पूर्व महापौर सभापति नगम निगम रायपुर, विशिष्ट अतिथि संजय श्रीवास्तव महामंत्री एवं प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी, भागवताआचार्य पं.रुपेश पचौरी, अमित साहू युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी, विलास सुतार किसान मोर्चा मंत्री, रविंद्र सिंह प्रकाश इंड्रस्ट्रीज डायरेक्टर एवं प्रदेश मिडिया समिति अध्यक्ष, सुप्रशिद्ध लोकगायक गोरेलाल बर्मन, किशोर महानंद प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी,एवं गणमान्य नागरिक निरंजन यादव जितेंद्र बहादुर यादव, पास्टर किशोर कुमार सेनापति, एस.एल गिधौरे,रामसजीवन यादव संरक्षक देशहा यादव समाज,कमल यादव डायरेक्टर नर्सिंग कॉलेज, पत्रकार अनुराग शर्मा, पत्रकार अखिलेश द्विवेदी,समाज सेविका लक्ष्मी यादव कार्यकारी महिला अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ,ललिता यदु महिला अध्यक्ष ठेठवार यादव समाज।

RJ NEWS द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका "राजधानी जोहार" का विमोचन...
RJ NEWS द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका “राजधानी जोहार” का विमोचन…

राजधानी जोहर सहसंपादक विद्या यादव, रितेश यादव, कमल कुर्रे, अशोक तिवारी, डॉ. दीनानाथ यादव, रविन्द यादव, सुजीत यादव स्टेटहेड, कैमरा मेन धीरज देवदास, कैमरा मेन कुलदीप साहू, सहयोगी हनी यादव, सुहानी चंद्राकार, मधु चंद्राकार सहित वरिष्ठ नागरिक गण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

डायरेक्टर
RJ News
देव यादव
संपादक एवं प्रकाशक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button