
कोण्डागांव। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोण्डागांव तथा मॉडल कैरियर सेन्टर कोण्डागांव आज यानि रविवार को स्वामी आत्मानंद स्कूल केशकाल प्लेसमेन्ट कैम्प आयोजन प्रातः बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजको द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं के विभिन्न पदों पर कार्य करने हेतु योग्य युवाओं का चयन किया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के पात्र एवं इच्छुक युवक- युवतियों अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस पर प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर से लाभान्वित हो सकते हैं। (Recruitment will be done on 830 posts)
जिला रोजगार अधिकारी पवन नेताम ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प में फायरमैन, सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सुपरवाइजर, वार्ड गर्ल, वार्ड बॉय तथा भारी वाहन चालक के करीब 830 पदों के लिए योग्य युवाओं का चयन किया जायेगा।फायरमैन पद के लिए शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी, सिक्युरिटी सुपरवाईजर हेतु ग्रेजुएट एवं सिक्युरिटी गार्ड हेतु शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण,भारी वाहन चालक पद के लिए 10 वीं उत्तीर्ण एवं हैवी ड्रायविंग लायसेंसधारी होना चाहिये। वहीं वार्ड गर्ल एवं वार्ड बॉय पद हेतु 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिये। (Recruitment will be done on 830 posts)