छत्तीसगढ़ में शिक्षक पद की निकली बंफर भर्ती, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन
कोरबा: Swami Atmanand School Bharti 2022 शिक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल कोरबा जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में शिक्षक सहित अन्य पदों पर पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Swami Atmanand School Bharti 2022 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 16 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 30 अप्रैल शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है।
संविदा भर्ती के संबंध में दिशा निर्देश एवं शर्ते
पदों की संख्या परिवर्तनीय है।
अभ्यर्थी को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
अभ्यर्थियों को एक से अधिक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
अभ्यर्थियों द्वारा कोरबा जिले के वेबसाईट https://korba.gov.in में दर्शित गूगल फार्म के
माध्यम से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पद हेतु आवेदन दिनांक तक आमंत्रित किये जाते हैं। गुगल फार्म के द्वारा किया गया आवेदन ही मान्य होगा।
अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन अमान्य है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के सरलीकरण कोविड 19 प्रोटोकाल के पालन, श्रम एवं संसाधन की बचत, अभ्यर्थियों की सुविधा तथा पात्र एवं उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को
अधिकाधिक अवसर प्रदान करने की दृष्टि से एकीकृत आनलाईन आवेदन लिया जा रहा है।
शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों हेतु पृथक-पृथक गूगल लिंक के माध्यम से आवेदकों द्वारा प्रत्येक विद्यालय हेतु पृथक-पृथक आवेदन किया जायेगा।
आवेदन उपरांत प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक पद हेतु प्राप्त आवेदनों में से शैक्षणिक योग्यता के अनुसार टॉप 20 अभ्यर्थियों का चयन किये जाने हेतु अंक तालिका के अनुसार होगी।