गरियाबंद: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखें।
जिसके परिपालन में सिटी कोतवाली गरियाबंद पुलिस स्टाफ थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था पेट्रोलिंग दौरान जरिए मुखबिर से सूचना मिल की किसान राईसमिल के पास गरियाबंद में एक व्यक्ति एक लोहे का धारदार हथियार रख कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना तस्दीकी हेतु थाने से पुलिस स्टाफ गवाहों के समक्ष रेड कार्यवाही पर रवाना हुआ।
घटाना स्थल पर संदेही व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेश यादव पिता स्व० सुभाष यादव उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं0 02 संतोषी मंदिर गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद बताया जिसके कब्जे से एक लोहे का धारदार छूरी नुमा हथियार को बरामद कर समक्ष गवाह मुताबिक जती पत्र के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया
आरोपी नरेश यादव का कृत्य अपराध धारा सदर 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाह के आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी गरियाबंद निरीक्षक कृष्ण प्रसाद जांगड़े, उप निरीक्षक मनीष यादव , ASI रामाधार मरकाम,HC-10, 386 आरक्षक प्रत्मांक 394, 87 की भूमिका सराहनी रहा।
*नाम आरोपी*
नरेश यादव पिता स्व० सुभाष यादव उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड नं0 02 संतोषी मंदिर गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद