CG BREAKING : कोरोना के बाद अब दौड़ेगी सिटी बस , कम कीमत में तय कर सकेंगे अधिक दूरी

रायपुरCity buses will run roads । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में लोगों को नवरात्र (Navratri) में सिटी बसों (Raipur) का तोहफा मिलने जा रहा है, जो कोरोना काल (Corona Virus) से बंद पड़ी हुई हैं। इन्हें चलाने का ठेका लेने वाले आपरेटर का दावा है कि इस नवरात्र से शहर की सड़कों पर सिटी बसें फिर से दौड़ेंगी।
City buses will run roads इस वक्त आपरेटर इन बसों की मरम्मत करने के काम में जुटे हुए हैं क्योंकि काफी लंबे समय से ये बंद पड़ी हुई हैं। ऐसे में चलाने से पहले इनमें सुधार करना जरूरी है। आपरेटर ने कहा है कि बसों का ट्रायल और फिटनेस जांच अंतिम चरण में है। जांच का काम पूरा होने में पांच-सात दिन का वक्त लगेगा।छत्तीसगढ़ में बिना सही मोबाइल नंबर बताए अब लोग गाड़ी नहीं खरीद सकेंगे
छत्तीसगढ़ में अब सही मोबाइल नंबर बताने पर ही खरीद सकेंगे गाड़ी, डीलर को ओटीपी बताने पर ही बात बढ़ेगी आगे
सफर के लिए अब चुकानी होगी कम कीमत
City buses will run roads सिटी बस के संचालक मनीष जैन ने बताया पहले चरण में 30 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके एक सप्ताह बाद शेष बाकी के 35 बसों को चलाना शुरू किया जाएगा। ये बसें शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर दौड़ेंगी। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी।लोग कम कीमत चुकाकर शहर के एक कोने से दूसरे कोने में आ-जा सकेंगे। सिटी बस बंद होने के बाद से अब तक लोग आटो रिक्शा, ई-रिक्शा या फिर किराए की टैक्सी के लिए मनमाना किराया देकर कहीं आने-जाने को मजबूर थे। हालांकि, इस बार सिटी बस संचालित होने के पहले नया किराया दर जारी किया जा सकता है।
READ ALSO-शारीरिक सुख नहीं सुकून चाहिए, इस आदमी ने 43 साल में की 53 बार शादी
लोगों को इन परेशानियों से मिली राहत
City buses will run roads भाठागांव बस टर्मिनल शुरू होने के बाद से रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर आने-जाने के लिए आम यात्रियों को काफी परेशानियों के साथ अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। बस टर्मिनल से रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए केवल आटो रिक्शा का ही सहारा था।
रायपुर के घरों में लगेंगे डिजिटल नंबर प्लेट
City buses will run roads इसका फायदा उठाकर आटो चालक लोगों से मनमाना किराया वसूल करते आ रहे हैं। अब सिटी बस चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही खरोरा से रायपुर आने वाले लोगों को भाठागांव जाने के बजाय विधानसभा जीरो पाइंट के पास से कम किराए पर सिटी बस से आने-जाने में सहुलियत होगी।