
नवापारा राजिम।किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री युधिष्ठिर चंद्राकर का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया. इस दौरान , भाजयुमो के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य किशोर देवांगन ,योगेंद्र कंसारी ,मनीष देवांगन, चेतन साहू,नवल साहू,कैलाश तिवारी ,राकेश भोई,द्विज साहू,हितेश मंडई,ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू,अनुज राजपूत,प्रीतेश साहू,रजत राजपूत,परस राम साहू अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.