ज्योतिष/ धर्मबड़ी खबर

अहोई अष्टमी व्रत: दिवाली से पहले सोना, मकान, वाहन आदि की खरीदारी के लिए रवि पुष्य योग शुभ फलदायी है.

आज का पंचांग 5 नवंबर 2023: आज संतान की सुरक्षा से जुड़ा अहोई अष्टमी व्रत है. माताएं पुत्र की सुरक्षा और सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. अहोई माता की पूजा करती हैं और शाम को तारों को देखकर व्रत का पारण करती हैं. आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, पुष्य नक्षत्र, शुभ योग, बलव करण, रविवार दिन और पश्चिम दिशाशूल है. आज रवि पुष्य योग बना है, जो सुबह 06:36 बजे से प्रारंभ है.

यह योग करीब 4 घंटे रहेगा. दिवाली से पहले सोना, चांदी, मकान, वाहन आदि की खरीदारी के लिए रवि पुष्य योग बहुत ही शुभ फलदायी है. इस योग में आप जो भी कार्य करते हैं, उसका फल लंबे समय तक बना रहता है. पुष्य नक्षत्र जब रविवार के दिन होता है तो रवि पुष्य योग बनता है. आज सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना हुआ है.

अहोई अष्टमी की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 33 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक है. तारों को देखने का समय शाम 05:58 बजे से है. अहोई देवी की पूजा करने से संतान नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव में नहीं आते हैं और वे सुरक्षित रहते हैं. उनके जीवन में सुख और समृद्धि रहती है.

रविवार को सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए. सूर्य के बीज मंत्र का जाप करने से कुंडली का सूर्य दोष दूर होता है. रविवार को लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल फूल, तांबा, गुड़, गेहूं आदि का दान करना चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है. आइए वैदकि पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.

05 नवंबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – कार्तिक कृष्णपक्ष अष्टमी
आज का नक्षत्र – पुष्य
आज का करण – बलव
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का योग – शुभ
आज का वार – रविवार
आज का दिशाशूल- पश्चिम
रवि पुष्य योग: सुबह 06:36 बजे से सुबह 10:29 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 06:36 एएम से सुबह 10:29 एएम तक

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:46:00 AM
सूर्यास्त – 05:59:00 PM
चन्द्रोदय – 24:03:00 AM
चन्द्रास्त – 13:18:59 PM
चन्द्र राशि – कर्क

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 10:57:50
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – कार्तिक
शुभ समय – 11:42:37 से 12:26:28 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 16:05:45 से 16:49:36 तक
कुलिक– 16:05:45 से 16:49:36 तक
कंटक– 10:14:54 से 10:58:45 तक
राहु काल– 16:35 से 17:59 तक
कालवेला/अर्द्धयाम– 11:42:37 से 12:26:28 तक
यमघण्ट– 13:10:19 से 13:54:11 तक
यमगण्ड– 12:04:33 से 13:26:46 तक
गुलिक काल– 15:11 से 16:35 तक

.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button