फ्री फ्री फ्री…अब राशन कार्ड धारकों को हर साल फ्री मिलेंगे गैस सिलेंडर, प्रदेश के लोगों को होगा फायदा

आये दिन महंगाई ने लोगो के नाक में दम कर रखा हैं देश में आए दिन पेट्रोल डीजल समेत तमाम चीजों के दाम बढ़ रहे है। इसी बीच आम लोगों को राहत देने वाली खबर सामने आई है। खबर यह है कि अब सरकार राशन कार्ड धारकों को फ्री में 3 गैस सिलेंडर मुहैया करा रही है। राशन कार्ड धारकों को सरकार साल मे तीन गैस सिलेंडर देगी। उत्तराखंड सरकार के इस फैसले प्रदेश के करीब 2 लाख लोगों को फायदा होगा.(Ration card holders of Uttarakhand)
इसका फायदा उन लोगों को होगा। जिसके पास अन्त्योदय कार्ड है। पुष्कर सिंह धामी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, राशन कार्डधारक को सालाना तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे। फ्री सिलेंडर का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा। इसस हजारों परिवारों को बड़ा फायदा मिलेगा.(Ration card holders of Uttarakhand)
Read More:-बंद रहेंगी शराब और मांस की दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
बता दें कि अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो अपने अंत्योदय कार्ड को लिंक करा लें। अगर आपका अंत्योदय कार्ड लिंक नहीं हुआ है तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकते। उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय के बाद प्रदेश के करीब 2 लाख अंत्योदय कार्ड धारकों को बड़ा लाभ होगा, जबकि सरकार पर इस योजना से कुल 55 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.