छत्तीसगढ़
खारुन नदी तट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर ने किया भारतीय रागों पर आधारित घोष रचनाओं का वादन
रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर के द्वारा अखिल भारतीय घोष दिवस के अवसर पर घोष वादन किया गया। रायपुर के रमणीय स्थान महादेव घाट खारुन नदी के तट पर यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। घोष वादन कार्यक्रम में भारतीय रागों पर आधारित घोष रचनाओं का वादन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप शिवरंजनी, हररंजनी, तिलककामोद, हंसध्वनि, अजेय, चेतक,सागर,तथागत, श्रीपाद, जैसे 30 रचनाओं का वादन किया गया।
कार्यक्रम में रायपुर महानगर में दीनदयाल नगर,शंकर नगर,विवेकानंद नगर, टिकरापारा, पूरानीबस्ती, रायपुरा से 69 वादकों हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रान्त सह शारीरिक प्रमुख विश्वास जलताड़े सम्मिलित हुए साथ ही महानगर संघचालक महेश बिड़ला, महानगर कार्यवाह राघव जोशी व अन्य लोग उपस्थित रहे.