
शिवरीनारायण :- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आगाज आपको बता दें कि राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में आज दिनांक 13/04/ 2022 को जलियाँ वाला बाग शहीद दिवस पर शहीदों का सम्मान किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया जी
युवा हृदय सम्राट, जांजगीर,
विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र पटेल प्राचार्य, शासकीय महा, नवागढ़ उपस्थित रहे नैला जांजगीर से श्रीमती द्रौपदी देवी, हरीओम अग्रवाल व त्रिलोक चंद अग्रवाल (लाला रामधन दास, सेनानी, आजाद हिंद फौज, हिसार, हरियाणा के परिजन) शहीद अजय कुमार यादव, बुडेना, शहीद टंकेश्वर कश्यप, महंत, शहीद रामकुमार कश्यप,अमोरा के परिजन उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ की संचालक श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल जी एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के संचालक विनोद बंसल जी तथा राधाकृश्न संस्था के प्राचार्य ऋत्विज तिवारी व समस्त सम्मानित शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी एवं भगत सिंह एवं भारत माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमर सुल्तानिया जी
युवा हृदय सम्राट, जांजगीर, द्वारा जलियाँ वाला बाग के शहीदों को याद करते हुए डायर की बर्बरता की भर्त्सना की। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका प्रदान करने का आव्हान किया विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र पटेल सर
प्राचार्य, शासकीय महा, नवागढ़ द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए शहीदों के प्रति अपनी श्रधांजलि अर्पित की कार्यक्रम में उपस्थित सभी शहीद व सेनानी परिवारों का शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर अथिति द्वय द्वारा सम्मान किया गया अतिथियों का भी संस्था प्रमुख द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया मंच संचालन कांतिकेश्वर जायसवाल व मधु साहू के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के संचालक वी.के बंसल जी ने शहीद दिवस के अवसर पर
शहीद स्मृति छात्र वृत्ति कोष का निर्माण कर प्रति वर्ष 1लाख इस कोष में देकर शहीदों के परिजनों को सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया, व समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया