लिफ्ट में फसने से अचानक मरीज की मौत, इलाके में मची अफरा-तफरी…वीडियो वायरल

बहुमंजिला इमारतों में उपरी माले पर जाने के लिए अस्कर लोग सिढ़ी के जगह लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं. अगर लिफ्ट न हो तो ऊपर चढ़ने में तो इंसान की हालत ही खराब हो जाएगी. अगर किसी को जल्दी हो तो लिफ्ट बड़े काम आती है. इमरजेंसी हो और तुरंत अस्पताल पहुंचना हो तो Lift काफी काम आता है. कई बार ये लिफ्ट लोगों के लिए खतरनाक भी साबित हो जाता है. हाल ही में Lift से ही जुड़ा एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल, इस वीडियो में एक मरीज लिफ्ट में फंस जाता है. वह स्ट्रेचर पर लेटा होता है और दो अस्पताल कर्मचारी उसे लिफ्ट से कहीं जाने की कोशिश कर रहे होते हैं, लेकिन तभी Lift में कोई तकनीकी खराबी आती है और वो अपने आप नीचे जाने लगती है. ऐसे में मरीज के साथ-साथ एक अस्पताल कर्मचारी भी लिफ्ट के अंदर फंस जाता है.
इसे भी पढ़ें – आसमानी झूले में झूलते-झूलते अचानक सेक्स करने लगे Couples, देखते ही दंग रह गए लोग…अब वीडियो वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मरीज किस तरह स्ट्रेचर पर बेहोशी की हालत में लेटा हुआ है और दो अस्पताल कर्मचारी उसे लिफ्ट के अंदर घुसाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अभी मरीज का आधा ही शरीर Lift में घुसा था कि बिना दरवाजा बंद हुए लिफ्ट अचानक से नीचे की ओर जाने लगती है. ऐसे में अस्पताल कर्मचारी घबरा जाता है और मरीज को Lift के अंदर ही छोड़ देता है.(Sudden death of patient)
इसे भी पढ़ें – अपमान की सारे हदें पार! महिला की साड़ी उतारकर सरेआम गांव में घुमाया, प्रशासन ने की कड़ी करवाई, आरोपियों के घर चला बुल्डोजर
वीडियो में देखिए कैसे हुआ ये भयानक हादसा
इस हादसे में मरीज के साथ क्या हुआ, इसके बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो देखने से तो लग रहा है कि मरीज के साथ कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ होगा. महज 17 सेकंड का यह वीडियो देख कर तो कोई भी कांप जाएगा.(Sudden death of patient)
- विरोध के बीच अंबिकापुर में अंजलि अरोरा का गरबा कार्यक्रम रद्द, आयोजकों ने लिया फैसला…
- रायपुर कलेक्ट्रेट में बड़ा हादसा: कक्ष की छत गिरी, फाइलें मलबे में दबीं, जनहानि टली…
- दुर्गा पंडाल के पंडा ने फांसी लगाकर दी जान, गांव में छाया मातम…
- प्रेमिका के धोखे और केस से आहत युवक ने की आत्महत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव…
- सूरजपुर में शराबी बेटे ने पिता की गला घोंटकर हत्या, आरोपी फरार…